Movie/Album: महाराणा प्रताप (1946)
Music By: राम गांगुली
Lyrics By: स्वामी रमानंद
Performed By: खुर्शीद
आई दिवाली दीपों वाली
गाये सखियाँ, गाये सखियाँ
ओ परदेसी मेरी नीर भरी अँखियाँ
सारे देश में है अंधियारा, मेरे घर में है उजियारा
तुमने जबसे किया किनारा, मेरा कौन है सहारा
कोई ना माने, और ना जाने मन की बतियाँ
नीर भरी अँखियाँ
आई दिवाली दीपों वाली...
बचपन की जब याद सटाये, जवानी रो रो नीर बहाये
उसी नीर को तेल समझ के मन का दीप जलाये
दुखिया मन का दीप जलाये
किसी बहाने से ना जाये काली रतियाँ
नीर भरी अँखियाँ
आई दिवाली दीपों वाली...
Music By: राम गांगुली
Lyrics By: स्वामी रमानंद
Performed By: खुर्शीद
आई दिवाली दीपों वाली
गाये सखियाँ, गाये सखियाँ
ओ परदेसी मेरी नीर भरी अँखियाँ
सारे देश में है अंधियारा, मेरे घर में है उजियारा
तुमने जबसे किया किनारा, मेरा कौन है सहारा
कोई ना माने, और ना जाने मन की बतियाँ
नीर भरी अँखियाँ
आई दिवाली दीपों वाली...
बचपन की जब याद सटाये, जवानी रो रो नीर बहाये
उसी नीर को तेल समझ के मन का दीप जलाये
दुखिया मन का दीप जलाये
किसी बहाने से ना जाये काली रतियाँ
नीर भरी अँखियाँ
आई दिवाली दीपों वाली...
No comments:
Post a Comment