Movie/Album: साहब बीबी और गुलाम (1962)
Music By: हेमंत कुमार
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: आशा भोंसले
भँवरा बड़ा नादान हाय
बगियन का मेहमान हाय
फिर भी जाने ना, जाने ना, जाने ना
कलियन की मुस्कान हाय
कभी उड़ जाए, कभी मंडराए
भेद जिया के खोले ना
सामने आए, नैना मिलाए
मुख देखे कुछ बोले ना
भँवरा बड़ा नादान...
अँखियों में रच के, चले बच बच के
जैसे हो कोई बेगाना
रहे संग दिल के, मिले नहीं मिल के
बन के रहे वो अनजाना
भँवरा बड़ा नादान...
कोई जब रोके, कोई जब टोके
गुनगुन करता भागे रे
ना कुछ पूछे, ना कुछ बुझे
कैसा अनाड़ी लागे रे
भँवरा बड़ा नादान...
Music By: हेमंत कुमार
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: आशा भोंसले
भँवरा बड़ा नादान हाय
बगियन का मेहमान हाय
फिर भी जाने ना, जाने ना, जाने ना
कलियन की मुस्कान हाय
कभी उड़ जाए, कभी मंडराए
भेद जिया के खोले ना
सामने आए, नैना मिलाए
मुख देखे कुछ बोले ना
भँवरा बड़ा नादान...
अँखियों में रच के, चले बच बच के
जैसे हो कोई बेगाना
रहे संग दिल के, मिले नहीं मिल के
बन के रहे वो अनजाना
भँवरा बड़ा नादान...
कोई जब रोके, कोई जब टोके
गुनगुन करता भागे रे
ना कुछ पूछे, ना कुछ बुझे
कैसा अनाड़ी लागे रे
भँवरा बड़ा नादान...
No comments:
Post a Comment