हौले-हौले घूँघट-पट - Haule Haule Ghoonghat Pat (Lata Mangeshkar, Md.Rafi)



Movie/Album: गूँज उठी शहनाई (1959)
Music By: वसंत देसाई
Lyrics By: भरत व्यास
Performed By: लता मंगेशकर, मो. रफ़ी

हौले-हौले घूँघट-पट खोले
बलमवा बेदर्दी
हौले-हौले
ए माने ना, माने ना
ज़ुल्मीं सैंयाँ, पकड़े बैंयाँ, हाय दैया
जिया मोरा डोले
हौले-हौले

भोले-भोले
हाय भोले-भोले ज़हर काहे घोले नयनवा बेदर्दी
भोले-भोले
अरे देखो जी, देखो जी
दिल की चोरी, कर के गोरी, ये छोरी
मीठी मीठी बोलें
भोले-भोले

बेदर्दी, बेदर्दी, बेदर्दी
रूप कैसा दिया है तुझे राम ने
चाँद शरमाये गोरी तेरे सामने
किया हमको बदनाम तेरे नाम ने
मेरा दामन क्यों आये अब थामने
डालो ना, डालो ना
जादू का डोरा, छलिया छोरा, मन मोरा
खाये हिचकोले
हौले-हौले
भोले-भोले ज़हर काहे घोले नयनवा बेदर्दी
भोले-भोले

साजनिया, साजनिया, साजनिया
देखो आँखें मिलाओ देखभाल के
ज़रा समझो इशारे मेरी चाल के
लचकाओ कमर ये सम्भाल के
रख दोगी कलेजा निकाल के
झनन, झनन
झाँझर झमके, बिजली चमके, थम-थम के
भड़के दिल में शोले
भोले-भोले
हौले-हौले घूँघट-पट...

No comments:

Post a Comment