Movie/Album: खट्टा-मीठा (2010)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद क़ामिल
Performed By: कुनाल गांजावाला
तेरे पीछे आये जो भी
तेरे आगे आये जो भी
प्यार से जो लेगा तेरा नाम
त्याचा नानाची टांग
जिसके तू नज़र में आये
जो तुझे नज़र लगाये
कर दूँ उसको, मैं तेरा गुलाम
त्याचा नानाची टांग
मेरी है तू तो मेरी है
तू मेरा सपना
चुराए मेरा सपना जो
बोलूँगा मैं उसको सरेआम
त्याचा नानाची टांग
मेरे सिवा तुझको जो देखे लगता बुरा
इक दिन मैं दुनिया से तुझको ही लूँगा चुरा
आके फ़रिश्ते भी तुझसे मिलें तो जलूं
सुबहों को, शामों को, रातों को मैं ही मिलूँ
तेरे मेरे प्यार से जो जल रहा हो जान ले वो
दे रहा हूँ मैं उसे पैगाम
त्याचा नानाची टांग...
छूके हवाएं क्यूँ गुज़रे यूँ तुझको भला
तकते हुए तुझको क्यूँ है ये सूरज ढला
इनको भी तुझसे मोहब्बत हुई जो कहीं
हो जायेगी इनसे भी फिर मेरी दुश्मनी
तू है तो पसंद मेरी चाहतें करें जो तेरी
प्यार के जो भेजेगा सलाम
त्याचा नानाची टांग...
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद क़ामिल
Performed By: कुनाल गांजावाला
तेरे पीछे आये जो भी
तेरे आगे आये जो भी
प्यार से जो लेगा तेरा नाम
त्याचा नानाची टांग
जिसके तू नज़र में आये
जो तुझे नज़र लगाये
कर दूँ उसको, मैं तेरा गुलाम
त्याचा नानाची टांग
मेरी है तू तो मेरी है
तू मेरा सपना
चुराए मेरा सपना जो
बोलूँगा मैं उसको सरेआम
त्याचा नानाची टांग
मेरे सिवा तुझको जो देखे लगता बुरा
इक दिन मैं दुनिया से तुझको ही लूँगा चुरा
आके फ़रिश्ते भी तुझसे मिलें तो जलूं
सुबहों को, शामों को, रातों को मैं ही मिलूँ
तेरे मेरे प्यार से जो जल रहा हो जान ले वो
दे रहा हूँ मैं उसे पैगाम
त्याचा नानाची टांग...
छूके हवाएं क्यूँ गुज़रे यूँ तुझको भला
तकते हुए तुझको क्यूँ है ये सूरज ढला
इनको भी तुझसे मोहब्बत हुई जो कहीं
हो जायेगी इनसे भी फिर मेरी दुश्मनी
तू है तो पसंद मेरी चाहतें करें जो तेरी
प्यार के जो भेजेगा सलाम
त्याचा नानाची टांग...
No comments:
Post a Comment